सीतापुर: थानगांव थाना के करीब चोरों ने की 10 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार: थाना थानगांव क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। थाने से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजेश दीक्षित पुत्र छन्नूलाल दीक्षित के घर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख की चोरी की। 

गृहस्वामी के अनुसार, चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण और अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरी गए सामान में चार तोले का हार, पांच तोले की अंगूठी, कमरबिछुआ, 10 जोड़ पायल, मांग बिंदी और एक सोने की जंजीर शामिल हैं। राजेश दीक्षित ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सभी कमरों के दरवाजों के पल्ले बाहर से बंद कर दिए। सुबह 4 बजे घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों के सुराग जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।


ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़े सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 10-10 बेड, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को जारी किए निर्देश

संबंधित समाचार