Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सेंट्रल से गुजरेगी मैसूर-लखनऊ वनवे स्पेशल, बदले समय पर चलेगी ये ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैसूर-लखनऊ जंक्शन वनवे मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन झांसी से वाया सेंट्रल स्टेशन लखनऊ पहुंचेगी। 06216 मैसूर-लखनऊ जंक्शन वनवे महाकुंभ मेला स्पेशल 29 दिसंबर रविवार को मैसूर जंक्शन से संचालित होगी। बीना होते हुए अगले दिन कानपुर पहुंचेगी और 1.15 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन 4 बजे पहुंचेगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा केंद्र से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें।

बदले समय पर चलेगी कानपुर-झांसी मेमू

झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर रेल खंड के बीच लालपुर के पास 30 दिसंबर को पुल पर स्लैब रखा जाएगा। इसकी वजह से पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कानपुर से झांसी जाने वाली मेमू 01814 सुबह के 9.05 बजे की जगह दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी। झांसी से चलने वाली 04120 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी खुजराहो मेमू दोपहर 3.15 बजे की जगह शाम 6.15 बजे चलेगी। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ रागिनी ने दी।

ये भी पढ़ें- 1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता

संबंधित समाचार