शाहजहांपुर: जमीन पर कब्जे के विरोध में प्रधानपति को किया लहूलुहान, पुलिस से भी हाथापाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हमलावरों ने राजमिस्त्री और उसके बेटे को पीटा, घर में घुसकर पत्नी व छोटे बेटे को भी धुना

निगोही/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव भटियूरा पृथ्वीपुर में आरसीसी सेंटर व सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल की चिन्हित जगह पर शनिवार को निर्माण कार्य शुरू करने पर कुछ लोगों ने प्रधानपति को जमीन पर काबिज लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। राजमिस्त्री और उसके बेटों की भी पिटाई कर दी। घर में घुसकर राजमिस्त्री की पत्नी की भी पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद 112 डायल के सिपाही के साथ भी हाथापाई की। घटना के बाद सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। मारपीट में लहूलुहान प्रधानपति को  जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
 
क्षेत्र के गांव भटियूरा पृथ्वीपुर में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत की बंजर भूमि आरसीसी सेंटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्तावित है। चिन्हित इस भूमि पर शनिवार सुबह निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। राजमिस्त्री और मजदूर सुबह आठ बजे काम पर लग गए। वहीं पास में ही जगह पर गांव के कुछ लोगों ने अपना छप्पर डालना दीवार उठाने का काम शुरू कर दिया। जानकारी होने पर प्रधानपति रामऔतार सुबह 9:30 बजे मौके पर पहुंच गए और जमीन को ग्राम समाज की जमीन बताते हुए उस पर कब्जे का विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन छप्पर डाल रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे, वह अपना छप्पर डालने और दीवार उठाने का कार्य करते रहे। इस पर प्रधानपति ने डायल 112 को कॉल करके पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद डायल 112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस को मौके पर देख कब्जा करने वाले लोग भड़क गए, जमीन पर कब्जे को लेकर प्रधानपति से बहसबाजी शुरू कर दी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने प्रधान को पीटना शुरू कर दिया। डायल 112 के सिपाहियों ने मारपीट को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने डायल 112 के सिपाही के साथ भी हाथापाई कर दी। मारपीट के दौरान हमलावरों ने प्रधानपति का सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। इतना ही नहीं हमलावरों ने सांस्कृतिक हाल का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री राकेश कुमार और मजदूरी कर रहे उसके बेटे सनी को पीट दिया। बाद में घर में घुसकर राजमिस्त्री की पत्नी रजनी और छोटे बेटे 11 वर्षीय अनुराग की भी पिटाई कर दी। माहौल को बिगड़ता देख डायल 112 के सिपाहयों ने थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस फोर्स गांव पहुंच गया। पुलिस को देख हमलावर भाग गए। बाद में पुलिस ने मारपीट में लहूलुहान प्रधानपति रामऔतार वर्मा व चोटिल राजमिस्त्री और उसके दोनों बेटों और पत्नी को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया। अस्पताल में मेडिकल के दौरान प्रधानपति बेसुध होकर गिर गए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हमलावरों ने राजमिस्त्री के बेटे का गला पैर से दबाया
राजमिस्त्री की पत्नी रजनी ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि हमलावर उसके घर में घुस आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि 11 वर्षीय बेटे अनुराग का गला पैर से दबा दिया।

पहले बोले हम क्या करें, फिर लेकर पहुंचे फोर्स
प्रधानपति ने थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रधानपति ने बताया कि गांव में विवाद होने पर उन्होंने थाने के सीयूजी नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी, तो उधर से आवाज आई कि हम क्या करें, 112 पर कॉल करो, जब 112 पर कॉल की तो पुलिस के सामने ही हमलावरों ने पिटाई कर दी। घटना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक थाने की दो गाड़ियों और दो डायल 112 गाड़ी से पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। पुलिस की लापरवाही को लेकर प्रधान पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए।

जनवरी 2024 को कब्जा मुक्त कराई गई थी जमीन
प्रधान चमेली देवी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की बंजर भूमि आरसीसी सेंटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के लिए चिन्हित है। इस पर काबिज लोगों से कब्जा छुड़वाने के लिए आईजीआरएस के तहत शिकायत की गई थी। इस पर 28 जनवरी 2024 को तिलहर राजस्व टीम व निगोही पुलिस ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर प्रधान के सुपुर्द कर दी थी।

मार्च माह में निर्माण सामग्री भी कर ली गई थी चोरी 
प्रधान ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वाले अपने परिवार की महिलाओं को आगे करके निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं और सरकारी कार्य में बाधा डालने की बराबर कोशिश करते चले आ रहे हैं। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के लिए इकट्ठा की गई सामग्री ईट, महीन रेता, बजरी-मौरंग आदि 28 मार्च 2024 की रात फैला दी और पर्याप्त मात्रा में निर्माण सामग्री चोरी कर ले गए थे। 17 दिसंबर को कार्य प्रारंभ करने के लिए मजदूर व सामग्री कार्यस्थल पर पहुंची, तो आरोपी हाथों में डंडा लेकर आ गए और कार्य शुरू नहीं होने दिया।

जानिए क्या बोली पुलिस
प्रभारी निरीक्षक थाना निगोही अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि भटियूरा पृथ्वीपुर में विवाद की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। मारपीट में चोटिल लोगों का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पुल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दो अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

संबंधित समाचार