बाराबंकी: विधवा महिला की खेत में दिन दहाड़े गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। फतेहपुर के लहसी गांव में दिन दहाड़े 40 वर्षीय विधवा दलित महिला की खेत में गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहसी निवासिनी मीना कुमारी पत्नी परशुराम शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे अपने बच्चों से शौच के लिए जाने को कहकर घर से निकली थी। 

cats

काफी देर तक वापस न आने पर बच्चे अपने चाचा राजू के साथ उसे खोजने निकले। तो गांव से करीब चार सौ मीटर दूर मनोहर लाल के आलू के खेत में मीना का गला रेता हुआ रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पास में ही प्लास्टिक का डिब्बा पड़ा था। खेत में दिन दहाड़े महिला की हत्या की खबर फैली तो मौके पर गांव व आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जिसने भी सुना वह खेत की ओर दौड़ पड़ा। 

मौके पर पहुंचे सीओ जगत कनौजिया, कोतवाल डीके सिंह ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेजा। दिन दहाड़े हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं नहीं लगाया गया है। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई

संबंधित समाचार