क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। शिक्षा ऋण-केंद्रित वित्तीय कंपनी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) ने गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। 

गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग कंपनी को आरंभिक दस्तावेज (डीआरएचपी) के तहत विवरणों के सार्वजनिक प्रकटीकरण को रोकने की अनुमति देता है। शुक्रवार को एक सार्वजनिक घोषणा में क्रेडिला ने कहा कि उसने ‘मुख्य बोर्ड में अपने इक्विटी शेयरों की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ प्री-ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है।’

यह घटनाक्रम पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान कंपनी के स्वामित्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव के बाद हुआ है। ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल के एक निजी इक्विटी कंसोर्टियम ने क्रेडिला में 90.01 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,060 करोड़ रुपये में खरीदी, जिसमें 2,003.61 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शामिल है।

इसमें से 700 करोड़ रुपये जून, 2023 में तत्कालीन एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा डाले गए, जबकि शेष 1,303.61 करोड़ रुपये मार्च, 2024 में ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल संस्थाओं द्वारा डाले गए। कंसोर्टियम ने क्रेडिला का प्री-मनी मूल्यांकन 10,350 करोड़ रुपये किया। पिछले वित्त वर्ष के अंत तक, ईक्यूटी के पास 72.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, क्रिसकैपिटल के पास 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, और एचडीएफसी बैंक के पास 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई 

संबंधित समाचार