Bahraich News : दुकानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस टीम ने सोमवार को देहात संस्था के साथ मिलकर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। लिखापढ़ी के बाद सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देश पर जिले में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, चाइल्ड लाइन व एनजीओ देहात इण्डिया से समन्वय बनाकर थाना एएचटी द्वारा मानव तस्करी से बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान मिशन शक्ति  फेज 05 चलाया गया।

टीम ने रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत 01 बाल श्रमिक को छावनी चौराहा, 01 बाल श्रमिक को दरगाह शरीफ पूर्वी(घोसियाना) तथा 02 बाल श्रमिकों को भिनगा रोड से कुल 04 बाल श्रमिकों को दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से रेस्क्यू किया। बाल श्रम करवाने पर दुकानदारों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। सभी 04 बाल श्रमिकों के माता-पिता से भविष्य में बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई। थाना एएचटी टीम द्वारा सभी सेवायोजकों को भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, खाली कराए गए हाइवे

संबंधित समाचार