बहराइच: ग्रामीण ने मोर का किया शिकार, वीडियो वायरल...डीएफओ ने कही ये बात
डीएफओ बोले- केस दर्ज भेजा जाएगा जेल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी एक व्यक्ति ने मोर का शिकार मंगलवार को कर दिया। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग आरोपित को जेल भेजने की बात कह रही है।
राम गांव थाना क्षेत्र के सदर रेंज के रेहुआ मंसूरगांव में मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में मोर आ गया। ग्राम पंचायत के मजरा बेहननपुरवा गांव में आए राष्ट्रीय पक्षी मोर का गांव निवासी हाफिज अली नाम के ग्रामीण ने शिकार कर लिया। इसके बाद उसके टुकड़े करने लगा। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी डीएफओ अजीत प्रताप सिंह को दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने मोर का शिकार किया है। उसके विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: करोड़ों की लागत से बना अग्निशमन केंद्र साबित हुआ शो पीस
