नए साल में रेलवे का तोहफा, 1 जनवरी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन...5 जोड़ी बरेली से होकर गुजरेंगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने यात्रियों को नए साल का तोहफा देते हुए 1 जनवरी से 05401/05402 बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी डेमो अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है।

05401 बरेली सिटी-काशीपुर डेमो स्पेशल ट्रेन बरेली सिटी से 07:45 बजे चलकर इज्जतनगर 08:02 बजे, दोहना 08:14 बजे, भोजीपुरा 8:29 बजे, अटामांडा हाल्ट 8:38 बजे, देवरनियां 8:47 बजे, रिछा रोड (हाल्ट) 8:57 बजे, बहेड़ी 9:15 बजे, किच्छा 9:35 बजे, पंतनगर 9:50 बजे, लालकुआं 10:35 बजे, रुद्रपुर शिडकुल हाल्ट 10:55 बजे, गूलरभोज 11:18 बजे, बेरिया दौलत हाल्ट 11:27 बजे, बाजपुर 11:42 बजे, सरकारा हाल्ट से 11:52 बजे और काशीपुर 12:30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05402 काशीपुर-बरेली सिटी डेमो स्पेशल ट्रेन काशीपुर से 13:35 बजे चलकर किच्छा 15:57 बजे, बहेड़ी 16:15 बजे, रिछा रोड हाल्ट 16:24 बजे, देवरनियां 16:34 बजे, अटामांडा हाल्ट 16:43 बजे, भोजीपुरा 16:52 बजे, दोहना 16:59 बजे, इज्जतनगर 17:13 बजे और बरेली सिटी 17:45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में सभी अनारक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

किसान आंदोलन की वजह से सात ट्रेनों का संचालन निरस्त
पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। मुरादाबाद मंडल की सात ट्रेनों को इसकी वजह से निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और रेग्युलेट किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 12053-12054 अमृतसर जनशताब्दी, 12527-12528 रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस आदि सात ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया। वहीं 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर आदि समेत पांच ट्रेनों को मुरादाबाद और अंबाला में एक से दो- दो घंटा रोककर रेग्युलेट किया गया।

कुंभ के लिए बरेली से होकर गुजरेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें
 रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली, अमृतसर, भटिंडा, देहरादून, फिरोजपुर से फाफामऊ के लिए 9 जनवरी से 24 फरवरी तक अलग-अलग तिथि में ट्रेनें चलेंगी। इनमें एसी स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 19 जनवरी से 04526/04525 भटिंडा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन भटिंडा से सुबह 4.30 बजे 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद होते दोपहर 2.53 बजे बरेली आएगी और वापसी में 04225 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19 और 23 फरवरी को सुबह 6.30 बजे और बरेली में दोपहर 2.27 बजे आएगी।

हिमाचल से कुंभ में आने वाले यात्रियों लिए अम्ब अन्दौरा से फाफामऊ के लिए 04528 स्पेशल ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को रात 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.28 बजे बरेली आएगी। वापसी में 04527 ट्रेन 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को फाफामऊ से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.28 बजे बरेली आयेगी।
देहरादून से फाफामऊ के लिए 04316 ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे चलकर दोपहर 2.25 बजे बरेली आएगी और वापसी में फाफामऊ से 04315 ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को 6.30 बजे चलकर ट्रेन दोपहर 2.40 बरेली आयेगी।

04066/04065 स्पेशल ट्रेन 10, 18, 22, 31 जनवरी और 8, 16, 27 फरवरी को दिल्ली से रात 11.25 बजे चलकर सुबह 5.18 बजे बरेली आएगी और वापसी में फाफामऊ से 11, 19, 23 जनवरी और 1, 9, 17, 28 फरवरी को रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.38 बजे बरेली आएगी। 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे बरेली आएगी और वापसी में 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6.30 बजे चलेगी और दोपहर 2.40 बजे बरेली आयेगी। फिरोजपुर से ट्रेन 25 जनवरी को दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन रात 2.20 बजे बरेली आएगी। वापसी में 26 जनवरी को फाफामऊ से 04663 शाम 7.30 बजे चलेगी और सुबह 4.15 बजे बरेली आएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अब BDA का ड्रोन अवैध निर्माण पर रखेगा नजर, रियल टाइम होगी मैपिंग 

संबंधित समाचार