बाराबंकी : आग में झुलसी वृद्धा की मौत, छप्पर के नीचे सो रही महिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : देवा थानाक्षेत्र अंतर्गत सुन्दर नगर गांव एक वृद्धा के घर में आचनक से आग लग गई। इस अग्निकांड में वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गई थी। दमकल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से वृद्धा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।  

सुन्दर नगर मजरे पल्टा गांव निवासी अलीमुन (62) बुधवार को अपने घर के छप्पर के नीचे लेटी थी। अग्निकांड के वक्त वह घर अकेली थी। तभी  छप्पर में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। इसी बीच चलते जलता हुआ छप्पर वृद्धा के ऊपर गिर पड़ा। जिसमें वह झुलस गई।  सूचना मिलते ही पुलिस ने वृद्धा को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट से वृद्धा के घर में आग लगी है। देवा प्रभारी निरीक्षक  अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अलीमुन को फालिस की समस्या थी। जिसके चलते वह भाग नहीं पाई और वह इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गई थी। बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी देवा रमाशंकर पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी नहीं है घटना की जांच कराई जाएगी l वहीं, राजस्व निरीक्षक देवा अमर बहादुर सिंह का कहना है कि महिला की मौत होने के बाद समूचे घटनाक्रम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है l

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : बेगुनाह मां व बहनों की हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने बनाया वीडियो, बोला- इज्जत बचाने के लिए सभी को मार डाला

संबंधित समाचार