Bareilly: नौकरी के चक्कर में युवक को लगा तगड़ा चूना, ठगों ने 14 लाख रुपये की लगा दी चपत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिथरी के गांव भगौतीपुर राजाराम निवासी सोनू से मोहाली (पंजाब) के ठगों ने 14.05 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना बिथरी चैनपुर में ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ठगी के शिकार हुए सोनू ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को मोहाली स्थित रुद्राक्ष ग्रुप एससीओ ने एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का दावा किया गया था। विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने फोन किया तो कंपनी की कर्मचारी शिखा दत्त और मनीषा ने कंपनी के कार्यालय आने को कहा। मोहाली पहुंचने पर उनके कहने पर उन्होंने 30 हजार रुपये देकर पंजीकरण भी करा लिया। दोनों ने उन्हें बताया कि वे कंपनी में 32 साल से काम कर रही हैं, इससे उनका कंपनी पर भरोसा और अधिक बढ़ गया।

इसके एक महीने बाद कंपनी के एडवाइजर मनराज सिंह के कहने पर उन्होंने 13.75 लाख फोन पे के जरिए कंपनी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उनका मनराज से संपर्क बंद हो गया। सोनू के मुताबिक रुद्राक्ष ग्रुप के मालिक राकेश रिक्की, मोहित शर्मा, अमित शर्मा और गुरप्रीत ने बताया कि उन्हें जल्द वर्क परमिट पर कनाडा भेज दिया जाएगा लेकिन नहीं भेजा गया। उन्हें धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने एसएसपी मोहाली को शिकायती पत्र दिया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उनके कई चक्कर काटने के बाद भी उनकी रकम नहीं लौटाई गई।

आर्डर चेस करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगे
एक महिला ने कंपनी का मैनेजर बनकर युवक से आर्डर चेसिंग के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर को उनके पास एक महिला ने फोन कर खुद को एक निजी कंपनी का मैनेजर बताया। उसने एक लिंक शेयर करके आर्डर खरीदने को कहा। उसके बाद उसके नंबर को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया।

ग्रुप में आर्डर चेसिंग के नाम पर 4 से 5 दिसंबर के बीच तीन बार में करीब डेढ़ लाख रुपये का पेमेंट करा लिया गया। उसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से 3 लाख रुपये का आर्डर बनाकर खरीदने कहा गया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने महिला से पैसा वापस करने के लिए कहा। इस पर महिला ने फोन बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मंदिर की दीवार पर लिखा 786 और अल्लाह...इस्लामिक चिह्न बनाया, जमकर हंगामा

संबंधित समाचार