Bareilly: सुहाना होगा सफर...मंडल की पांच सड़कें होंगी चौड़ी, 49.27 करोड़ के बजट को मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : मंडल की पांच सड़कों के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 49.27 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। विभागीय अफसरों के अनुसार पहली किस्त के तौर पर 10.37 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। जल्द निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। इससे लोगों का सफर सुगम होगा।

चीफ इंजीनियर अजय कुमार के अनुसार मंडल के पीलीभीत और बदायूं जिले की दो, शाहजहांपुर की एक सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पिछले साल मिला था। इन सड़कों की दशा खराब होने पर संबंधित जिलों के एक्सईएन ने इन सड़कों का सर्वे किया था। इसमें चार मार्गों के चौड़ीकरण की जरूरत सामने आई।

इनमें बदायूं में 660 मीटर लंबे शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट मार्ग का 1.44 करोड़, बरेली-मथुरा भरतपुर तीन किमी लंबे मार्ग का 7.83 करोड़, पीलीभीत के आठ किमी लंबे मझौला डयूनीडाम मार्ग का 8.75 करोड़, 11 किमी लंबे खमरिया-कनाकोर मार्ग का 14.80 करोड़ और शाहजहांपुर के निगोही-ईशापुर 7.75 किमी मार्ग का 16.33 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इसे स्वीकृत करते हुए बजट भी जारी कर दिया है। अगले सप्ताह विभाग निविदा प्रकाशित कर निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा। चयनित एजेंसी को दो से तीन महीने में कार्य पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नौकरी के चक्कर में युवक को लगा तगड़ा चूना, ठगों ने 14 लाख रुपये की लगा दी चपत

संबंधित समाचार