कुर्की अभियान : निगम के गृहकर और जलकल विभाग ने 08 भवनों से वसूले 11 लाख रूपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: नगर निगम प्रयागराज  ऐसे गृहकर बकायेदारों जिन्होंने वर्षों से अपने भवन का गृहकर व जलकर जमा नही किया था। उनके विरूद्ध नियमानुसार नोटिस प्राप्त कराने के पश्चात भी अपने भवन का ससमय गृहकर व जलकर नही जमा कर रहे हैं।

ऐसे भवन स्वामियों के विरूद्ध सख्ती अपनाते हुए गृहकर व जलकर वसूली अभियान में तेजी लाते हुए नगर निगम प्रशासन की वसूली टीम ने गृहकर व जलकर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जोनल कार्यालय जोन-04 अल्लापुर में 08 भवनों स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान गृहकर की बकाया धनराशि 962764 रूपए व जलकर की बकाया धनराशि एक लाख कुल धनराशि 10,62,764 रूपये कैश व चेक के माध्यम से वसूल की गई। अब नगर निगम बकायेदारों के विरूद्ध सभी जोनों में जलकल विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कुर्की अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी  नगर निगम प्रयागराज ने आज दी है।

यह भी पढ़ें- Ambedkarnagar News: टीकाकरण में लापरवाही पर आशा बहू बर्खास्त और एएनएम निलंबित

संबंधित समाचार