Kanpur: महाकुंभ के लिए रोडवेज ने पूरी की तैयारी, झकरकटी बस अड्डे पर 2 लाख लोगों की भीड़ का अनुमान, प्रतिदिन उपलब्ध होंगी 2800 बसें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ होने वाले महाकुंभ के लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। झकरकटी बस अड्डे पर 12 से 15 जनवरी के मध्य 2 लाख यात्रियों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया गया है। आम दिनों में बस अड्डे से प्रतिदिन लगभग 1400 बसों से 35,000 यात्रियों का आवागमन होता है। बस अड्डे पर प्रयागराज जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए 2800 बसें उपलब्ध रहेंगी। 

झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को है। इसे देखते हुए 12 से 15 जनवरी तक बस अड्डे पर 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इनको प्रयागराज पहुंचाने के लिए कानपुर रीजन की 450 बसों के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरांचल से कानपुर होकर प्रयागराज जाने वाली 2800 बसें उपलब्ध रहेंगी। 

20 बसें हर समय रिजर्व में रहेंगी, भीड़ बढ़ने पर उन्हें तुरंत प्रयागराज रवाना किया जाएगा। बस अड्डे पर 5 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। 3 पूछताछ केंद्र संचालित होंगे। 100 से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बसों तक पहुंचाने का काम करेंगे। 

यात्रियों की मदद के लिए 25 महिला कर्मी भी तैनात रहेंगी। बसों का समय से संचालन सुनिश्चित करने के लिए हर रुट पर 5 से 10 निरीक्षकों को लगाया गया है। बसों को किसी भी ढाबे पर रुकने की इजाजत नहीं है। बसें निर्धारित स्टापेज पर ही रुकेंगी, लेकिन रास्ते में कोई श्रद्धालु दिखेगा तो उसे बस में बैठाना अनिवार्य है।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाजार में बढ़ती चोरियों और जलभराव से त्रस्त आ चुके कारोबारी; बोले- न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की तर्ज पर बसाएं कबाड़ी मार्केट

 

संबंधित समाचार