Kanpur में दो पक्षों में मारपीट: पुलिस के सामने महिलाओं और पुरूषों ने एकदूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर चौकी अंतर्गत इंदिरा नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली-सी बात को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज होने लगा फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

मामला कल्याणपुर थाने क्षेत्र के इंदिरा नगर सीटीएस कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां आपस में रहने वाले लोगों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद हंगामा में बदल गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक कुछ समझ पाती इसके पहले ही दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। फिर डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। महिला और पुरुषों के बीच काफी देर तक हाथापाई चलती रही। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। फिलहाल अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस पूरे मामले पर कल्याणपुर पुलिस जांच मे जुट गई। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

 

संबंधित समाचार