बरेली: प्रदेश में पहली बार हुआ ये काम...भोजीपुरा ब्लॉक के नाम से वेबसाइट तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जिले के सभी ब्लॉकों की वेबसाइट बनाने की तैयारी, हर योजना के होंगे आवेदन

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायती राज विभाग ने भोजीपुरा ब्लॉक के नाम वेबसाइट तैयार की है। इसके जरिए लोग सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्लॉक के नाम से यूपी में यह पहली वेबसाइट है। इसके सफलता पूर्वक लांच होने के बाद अब सभी ब्लॉकों की वेबसाइट तैयार करने की योजना है।

जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर की निगरानी में बनाई गई वेबसाइट का नाम www.bhojipurablock.in है। इस वेबसाइट को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य है कि इस पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए मिलने वाली धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्याें का ब्योरा और भुगतान उपलब्ध रहेगा। वेबसाइट को सहायक विकास अधिकारी भोजीपुरा शशांक सक्सेना, कंप्यूटर ऑपरेटर महेश पटेल ने तैयार किया है, जबकि इसमें तकनीक का काम ग्राम विकास अधिकारी भोजीपुरा रवि प्रभाकर ने किया है। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि भोजीपुरा ब्लॉक की वेबसाइट सफलता पूर्वक तैयार कर ली गई है। अब 14 अन्य ब्लॉकों की वेबसाइट बनेगी। बताया कि यूपी के 826 ब्लॉकों की यह पहली वेबसाइट है।

वेबसाइट से यह होंगे फायदे
डीपीआरओ के अनुसार लोग अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वेबसाइट पर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी स्टॉफ, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी के नाम, मोबाइल नंबर, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत का आरक्षण, जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के शासनादेश मिल सकेंगे। इसके अलावा शौचालय, जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र, पंचायत कल्याण कोष, पंचायत भवन अंत्येष्टि स्थल, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, फैमिली आईडी, सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, राशन कार्ड, खसरा खतौनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित समाचार