उन्नाव में अजब-गजब मामला आया सामने: अविवाहित युवती विवाहित महिला से शादी करने की जिद पर अड़ी, बोली- पांच माह से संबंध...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। एक अविवाहित युवती का विवाहिता महिला से शादी करने की जिद का अनोखा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। युवती ने विवाहित महिला के मायके वालों पर  मारपीट व उसे जहर देने का भी आरोप लगाया। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे वायरल वीडियो का अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसके पिता ने रविवार को देर शाम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का कहना है कि उसकी प्रेमिका के परिजनों ने उसे जबरन जहर खिला दिया। हालाकि कुछ देर बाद उसके परिजन उसे अस्पताल से ले गए और डॉक्टर ने भी हालत सामान्य बताई। 

युवती का दावा था कि बीते करीब पांच माह से उसके एक महिला से संबंध है और वह दोनों शादी करना चाहती है। किंतु महिला के परिजन इसका विरोध कर रहे हैं। बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आई थी, तभी विवाहिता के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसे जबरन जहर पिला दिया। परिजन उसे सीएचसी लाए लेकिन कुछ देर बाद लौट गए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में युवक ने किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: नए साल पर घुमाने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर लूटी अस्मत

संबंधित समाचार