Gonda News : नायब तहसीलदार समेत सात पर धोखाधड़ी की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक के आदेश पर जिले में नायब तहसीलदार रहे रत्नेश कुमार समेत 7 लोगों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रंट के रहने वाले बुजुर्ग जगन्नाथ के मुताबिक उसकी चाची चिरौना देवी के पास कोई संतान नहीं थी। चाचा की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति जगन्नाथ हो उसके भाइयों के नाम पर हो गई थी जिस पर वह काबिज भी थे। इस संपत्ति को हड़पने के लिए विपक्षियों ने गांव के पूर्व प्रधान बाबादीन व जिले के तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार से मिली भगत कर फर्जी वसीयत का कागजात तैयार कर लिया और उसके खतौनी को दूसरे के नाम पर दर्ज करने का आदेश कर लिया गया। जानकारी होने पर उसने मामले की शिकायत की तो 28 मई 2022 को एसडीएम ने नायब तहसीलदार के आदेश को निरस्त कर दिया।

आरोप है इसके बाद से ही विपक्षी उसे जान से करने के लिए घेराबंदी करते हैं। पीड़ित जगन्नाथ ने पूरे मामले की शिकायत देवीपाटन रेंज की आईजी अमित पाठक से की थी इस पर आईजी ने धानेपुर पुलिस को केस दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया था। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, पूर्व प्रधान बाबादीन, राजाराम निवासी वेदीपुरवा मौजा कालिंजर थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर, धानेपुर के त्रिभुवन नगर ग्रंट की राजकुमारी व संवारे काशीपुरवा के ननकू व सांवल सहित सात लोगों पर जालसाजी सहित बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

यह भी पढ़ें- Eta News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत आठ लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

संबंधित समाचार