Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया बरेली का सॉल्वर गौरव सिंह पांच लाख रुपये के लालच में परीक्षा देने आया था। दो चरणों में परीक्षा होनी थी, उसे हर चरण पास कर ढाई लाख रुपये मिलने का ऑफर था। लेकिन बायोमीट्रिक में फंस जाने के कारण पुलिस ने पहले चरण में ही दबोच लिया।

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में रविवार को हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा हुई थी। इस दौरान प्रधानाचार्य सिप्रा पटेल ने बर्रा पुलिस को सूचना दी थी कि परीक्षा में दस्तावेज मिलान के दौरान अभ्यर्थी छिबरामऊ निवासी अभय सिंह पर कुछ शक हुआ। इसके बाद जब बायोमीट्रिक मिलान कराया गया तो पता चला कि वह अभय नहीं कोई और है।

पुलिस पहुंची और पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान बरेली के छावनी थानाक्षेत्र के नकटिया चेतना कालोनी निवासी गौरव सिंह के रूप में बताई। कहा कि आरोपी से उसकी सीधी मुलाकात नहीं है। एक दोस्त ने परीक्षा के बदले पांच लाख रुपये दिलाने का ऑफर दिया था। पहले वह मजाक समझा लेकिन जब दोस्त ने कुछ देर किसी से फोन पर बात की और लौट कर कहा कि दो चरणों में परीक्षा होनी है।

पहला चरण पास कर दिया तो ढाई लाख की पहली किस्त मिल जाएगी और दूसरा चरण पास करते ही दूसरी किस्त। इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी सॉल्वर छिबरामऊ के जिस अभ्यर्थी अभय की जगह पेपर दे रहा था उसकी भी तलाश की जा रही है। सोमवार को आरोपी गौरव को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के बैंक खातों की जांच भी कराई जाएगी।

संबंधित समाचार