अयोध्या: सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर की बैठक, जोन, सेक्टर और बूथ तक के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय

अयोध्या: सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर की बैठक, जोन, सेक्टर और बूथ तक के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय
मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक करते जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व मौजूद पदाधिकारी

अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सपा की जिला ईकाई की बैठक गुलाबबाड़ी कार्यालय पर हुई। अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उपचुनाव की तैयारी के तहत पूरे विधानसभा को जोन और सेक्टर में विभाजित कर जिला संगठन के पदाधिकारी प्रदेश संगठन, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों व सेक्टर और बूथ तक की जिम्मेदारी तय की। संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला, एजाज अहमद, ओरौनी पासवान, आकिब खान, जेपी यादव, लीलावती कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: गैर इरादतन हत्या में बड़े भाई को 10 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना