कानपुर में डाकघर के एजेंट ने हड़पे 1.75 लाख, इस तरह किया खेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर एच-2 ब्लॉक निवासिनी 68 वर्षीय संध्या रानी वैश्य ने डाकघर एजेंट पर 1.75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार डाकघर टीपी नगर में आरडी 6 अप्रैल 2018 को शुरू हुई थी। एजेंट सोनू भदौरिया निवासी अजीतगंज कालोनी को मासिक किस्त 5000 रुपये जमा करती रहीं। 

पांच वर्षों में रुपये 3,58,715 रुपये हो गया। इस दौरान पैसा निकलवाने में सोनू ने सिर्फ 1.83 लाख रुपये ही वापस किए। बकाया पैसा 1.75 लाख रुपये के लिए डेढ़ वर्ष से परेशान कर रहा है। 

बताया कि पति की मृत्यु जनवरी 2023 में हो गई। जिसका एजेंट फायदा उठा रहा है। इस संबंध किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सोनू भदौरिया के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी बोले- जो सुधरता नहीं है उसे प्रकृति सुधार देती है, PM Modi के नेतृत्व में देश सुधार की ओर है...

संबंधित समाचार