Kanpur में सुधरेंगी सड़कें, पार्क भी चमकेंगे, नगर निगम निधि से होंगे विकास कार्य, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम शहर की खुदी सड़कों को जल्द बनाएगा। फुटपाथ के साथ ही पार्कों का भी विकास होगा। इसके लिये नगर निगम ने कुल 27.80 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिये हैं। पार्षद कोटे के 20-20 लाख रुपये के कार्यों को कराने के लिये आज टेंडर पड़ेंगे। इसके साथ ही 10 जनवरी को भी नगर निगम कई कार्यों का टेंडर कराने जा रहा है। 13.80 और 14 करोड़ के दो अलग-अलग टेंडरों के जरिये विकास कार्य कराया जायेगा। 

नगर निगम ने पिछले दिनों प्रत्येक पार्षदों को 20-20 लाख रुपये का गिफ्ट दिया था जिससे वह अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करा सकते थे। नगर निगम अभियंत्रण विभाग ने सभी पार्षदों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे थे। जिससे ले लिया गया है। 69 कार्यों के लिये नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। बुधवार को टेंडर पड़ेंगे। इसके साथ ही 14 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने को लेकर 10 जनवरी को टेंडर पड़ेंगे। 

सड़क, नाली, खड़ंजा, पार्क के करीब 166 कार्यों को लेकर टेंडर कराए जाएंगे। मुख्य अभियंता एसएफए जैदी के अनुसार पिछले वर्ष कई कार्य स्वीकृत हो चुके थे लेकिन किसी कारणवश टेंडर नहीं किये जा सके। जिसकी वजह से ऐसे सभी कार्यों को कराने के लिए एक साथ टेंडर कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Kanpur Weather: दिन में शिमला-सी सर्दी, बारिश-ओले के आसार, मौसम विभाग ने कहा- 10 जनवरी से ऐसा हो सकता है तापमान

 

संबंधित समाचार