Kannauj में पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र की मौत, साथी गंभीर, बीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।  
   
थाना ठठिया के खेडा निवासी अमित कुमार (25) पुत्र महेंद्र कुमार अपने दोस्त कस्बा निवासी आदित्य (30) पुत्र कमलेश के साथ गुरुवार की सुबह घने कोहरे के दौरान बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के लिए घर से बाइक से थाना इंदरगढ़ के सहियापुर स्थित स्कूल जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार कोतवाली के मनीपुर्वा गांव के पास पहुंचे तो तिर्वा से ठठिया की तरफ तेज गति से जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनो युवक घायल हो गए। हादसा देख पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को मेडिकल कालेज ले आयी। यहां डॉक्टर ने अमित कुमार को मृत घोषित कर घायल आदित्य को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन बहनों का इकलौता भाई था अमित

तिर्वा। ठठिया के खेड़ा निवासी अमित कुशवाहा पुत्र महेंद्र की तीन बहनें हैं। वह इकलौता भाई था। उसके पिता की आठ साल पहले मौत हो चुकी थी। मां आर्थिक स्थिति सही न होने से पुत्र को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी कराना चाहती थी।

यह भी पढ़ें- कन्नौज बार के चुनाव में नवाब सिंह यादव का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना तय, छह अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन तय

 

संबंधित समाचार