Azamgarh News: सपा विधायक रमाकांत यादव पर पुलिस का एक्शन, घोषित किया अंतरराज्यीय गैंग का सरगना, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग का सरगना घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने देर शाम बताया कि राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में सूचीबद्ध किया गया है और इसका सरगना रमाकांत यादव को घोषित किया गया है। यह कार्रवाई आठ जनवरी को की गई है।

रमाकांत यादव आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी है, मौजूदा समय में वह आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मीणा ने बताया कि रमाकांत यादव द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध किया गया है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को आईएस (अंतर्राज्यीय गैंग) स्तर पर “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड नं.- “आई एस-133/2025” होगा।

इस गैंग में कुल 15 सदस्य शामिल हैं जिसमे जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी सूर्यभान, चकगंज अली निवासी पुनित कुमार यादव, पंकज यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी रामभोज, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उतपुर गांव निवासी अशोक यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, नसीम नेता उर्फ नसीम, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सहबाज, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके. 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी जो वर्तमान में खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति