Kanpur में दूसरी महिला को बहन बनाकर दिया धोखा: प्रापर्टी में ज्यादा हिस्सा पाने को बनवाया पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मकान बिक्री में ज्यादा हिस्सा पाने के लिए एक भाई ने दूसरी महिला को बहन बनाकर पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवा लिया। दूसरे भाई को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

निराला नगर यू ब्लॉक निवासी आनंद साहू के अनुसार उन्होंने अपनी मां राजकुमारी, बहन माया और भाई अमित साहू के साथ मिलकर दो सौ गज के मकान का आधा हिस्सा जूही लाल कालोनी निवासी सुधा श्रीवास्तव को 40 लाख में बेच दिया था। जिसमें 6 लाख रुपये रजिस्टर्ड बयाना का मिला। केडीए में मकान में सुधा का नाम चढ़वाने का रुपया भी शामिल था। 

उन्होंने बताया कि केडीए में नाम चढ़वाने के लिए पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र की जरुरत थी। इस पर उनके भाई अमित की रुपयों को लेकर नियत खराब हो गई। उसने कहा कि उसने इसमें बहुत भागदौड़ की है। इस कारण रकम का 75 प्रतिशत हिस्सा लूंगा। आनंद ने इस पर मना कर दिया। 

बड़े भाई आनंद का आरोप है, कि पारिवारिक सदस्यता पत्र बनवाने के लिए किसी आशारानी नाम की महिला को बहन बनाकर पारिवारिक सदस्यता पत्र में शामिल करते हुए शपथपत्र दाखिल कर दिया। जिससे हिस्से का बंटवारा होने पर अमित ज्यादा हिस्सा पा जाए। इस संबंध में किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार राम ने बताया कि इस धोखाधड़ी की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Goldi मसाला कारोबारी की दुकान में तीन चोरों ने की थी चोरी: कानपुर में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, वाराणसी भाग निकले थे...

 

संबंधित समाचार