तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में शनिवार को पांच युवक डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से सात लोग आज कुछ समय बिताने के लिए जलाशय पर पहुंचे थे। उनमें से पांच लोग जलाशय में उतर गये और डूब गए। इसस दौरान दो अन्य लोग फोटो खींच रहे थे। 

पुलिस के मुताबिक कोंडापोचम्मा मंदिर में दर्शन करने आये युवा अलग रास्ते से जलाशय तक पहुंचे क्योंकि बाहरी लोगों को जलाशय में प्रवेश की अनुमति नहीं है। पुलिस ने बताया कि युवकों के शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं। 

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया। सिद्दीपेट से बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने घटना पर शोक व्यक्त किया और सरकार से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।  

यह भी पढ़ें:-डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार