प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' स्वाति मिश्रा के गाने पर झूमें अयोध्यावासी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भजन गायिका स्वाति मिश्रा के मधुर भजनों ने अयोध्या में एक विशेष आत्मीय माहौल बना दिया। उनके भजनों ने न केवल उपस्थित दर्शकों का दिल छुआ, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर और भगवान श्रीराम के प्रति आस्था को भी नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया। 

स्वाति मिश्रा ने मंच से अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि अयोध्या की सुंदरता और यहां के भक्तिपूर्ण वातावरण ने उन्हें गाने के दौरान अद्वितीय खुशी दी है। "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" और "नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो" जैसे भजन गाकर उन्होंने रामभक्तों को भावविभोर कर दिया। 

उन्होंने गाना गाने के दौरान कहा कि आज का यह अनुभव उनके लिए बहुत ही सौभाग्यपूर्ण है। जो नहीं सोचा था वो भी राम जी कृपा से हो गया लेकिन मुझसे कही ज्यादा सौभाग्यशाली अयोध्यावासी है जो राम जी के चरणों मे रहते है। अयोध्या में उनकी प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी भक्तों  के दिलों में और गहरी श्रद्धा का संचार किया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: महर्षि महेश योगी की जयंती में शामिल हुए विदेशी मेहमान, जानिए क्या बोले कुमार विश्वास

संबंधित समाचार