Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में सड़क किनारे खड़े होकर शराब पी रहे युवक ने खुद को सीओ बता अपने साथियों के साथ मिलकर दरोग़ा से गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की कर जमकर उत्पात मचाया। मौके पर पहुंची फोर्स तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई।

रावतपुर थाने में तैनात दारोगा शैलेंद्र यादव शनिवार रात क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे। तभी केशवपुरम केडीएमए स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े होकर तीन युवक शराब पीते हुए दिखाई दिए। दारोगा के टोकने पर नशे में धुत काकादेव स्थित शमांश अपार्टमेंट निवासी गोपाल खुद को सीओ बता दारोगा पर रौंब गांठने लगा। इतना ही नहीं गोपाल व उसके साथी वाराणसी निवासी अनिरुद्ध सिंह, केशवपुरम के उज्जवल यादव व शास्त्री नगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव ने गाली गलौज करते हुए दरोगा के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। 

विरोध करने पर दबंगों ने दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। सूचना पर पहुंची थाने की फोर्स दबंग को पकड़कर थाने ले आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा, जहां युवकों में अल्कोहल की पुष्टि हुई। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, सेवन सीएलए समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से सभी आरोपितों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल

 

संबंधित समाचार