'AAP है पूर्वांचल विरोधी, महाठग है केजरीवाल', भाजपा ने पोस्टर के जरिए साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पोस्टर के जरिये आम आदमी पार्टी (आप) और पू्र्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है तथा आप को पूर्वांचल विरोधी और केजरीवाल को महाठग करार दिया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सोमवार को दो पोस्टर जारी किये। 

भाजपा ने लिखा, “आप का पूर्वांचल विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है। दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश-बिहार के लोग केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठिये इनके यार?” पूर्वांचलियों से नफरत की आग नाम से जारी भाजपा के इस पोस्टर में लिखा है कि पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया, कोरोना के समय में दिल्ली से भगाया, पूर्वांचलियों का बार-बार अपमान किया, उनकी आस्था का मजाक बनाया।

वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा, “2,026 करोड़ के शराब घोटाले का सरगना महाठग अरविंद केजरीवाल। 5 फरवरी को दिल्ली की जनता करेगी हिसाब।” 

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh-2025: 'भारतीय मूल्यों को संजोने वालों के लिए बहुत खास दिन', महाकुंभ की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी

संबंधित समाचार