बदायूं: दिल्ली से मजदूरी करके लौटे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर वाले भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाला युवक दो दिन पहले अपने गांव आया। युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। 

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मिढ़ौली मिर्जापुर निवासी महेंद्र (32) पुत्र मैकूलाल अपने परिवार के साथ दिल्ली रहता था। मजदूरी करके करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। कुछ दिन पहले महेंद्र ने अपने गांव निवासी व्यक्ति को जमीन बेची थी। परिजनों के अनुसार जमीन के कुछ रुपये उसपर बाकी रह गए थे। जरूरत होने पर बकाया रुपये लेने के लिए महेंद्र दो दिन पहले दिल्ली से अपने गांव आया था लेकिन सोमवार सुबह महेंद्र का शव उसके घर पर फंदे पर लटका मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारण की जानकारी कर रही है। परिजनों को भी इस बारे में कुछ नहीं पता।

ये भी पढ़ें - बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

संबंधित समाचार