बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चिकित्सक के पास लगातार दो दिन आया फोन, पुलिस ने शुरू की जांच

बिसौली, अमृत विचार। नगर बिसौली के एक चिकित्सक को फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिसौली से बिल्सी रोड पर आनन्द हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. गुंजन गुप्ता को 8 जनवरी को किसी व्यक्ति ने फोन किया। धमकाते हुए 72 घंटों के भीतर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। चिकित्सक ने इसे हल्के में लिया। अगले दिन उसी मोबाइल नंबर से फिर से फोन आया। रुपये न देने पर अंजाम भुगतान की धमकी दी। दूसरी बार फोन आने पर चिकित्सक परेशान हुए। उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को इस बारे में बताया। चिकित्सक ने कोतवाली बिसौली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्हें फोन करने नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार