Kanpur: पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीक्ष दीक्षित के साथी पर ईनाम घोषित, पीएफ घोटाले का है गंभीर आरोप, अब होगी यह कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर सुनील शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीएफ घोटाले में आरोपी बनाए गए सुनील पर डीसीपी सेंट्रल ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। केस्को में कार्यरत संविदा कर्मियों के लाखों रुपये के पीएफ घोटाले का गंभीर आरोप है। जिस पर कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज भी दर्ज है। एफआईआर में उसका नाम बढ़ाने के बाद सुनील घर छोड़कर भाग गया था। जिसके बाद अब नियमानुसार धारा 82 के तहत कार्रवाई शुरू करेगी।
  
अशोक नगर निवासी सुनील शुक्ला उर्फ जीतू की कंपनी केस्को में संविदा कर्मियों की आपूर्ति करती थी। सुनील शुक्ला ने फर्जीवाड़ा करके अपनी कंपनी के जरिए काम करने वाले केस्को के संविदा कर्मियों फी 90 लाख से ज्यादा की पीएफ रकम हड़प ली थी। जिसके बाद केस्को अफसरों ने कर्नलगंज थाने में पीएफ घोटाले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुनील के रसूख के चलते उसका नाम हटा दिया था। 

लेकिन अवनीश दीक्षित और उसके साथियों पर करोड़ों की जमीन कब्जाने के प्रयास और डकैती के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पीएफ घोटाले की भी परते खुलती चली गईं। जांच शुरू हुई तो सुनील का नाम एफआईआर में बढ़ा दिया गया। इसके बाद से पुलिस की उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सुनील पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। जल्द कुर्की की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'ताजमहल' फिल्म डायरेक्टर की जमीन पर कब्जे का प्रयास: आरोपियों ने टेनरी का दरवाजा तोड़ा, मजदूरों को भी पीटा, FIR दर्ज

 

संबंधित समाचार