Kanpur: एपी फैनी कंपाउंड में कब्जे की विवेचना करेगी SIT, मामले में पांच आरोपियों की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में चुन्नीगंज के पास स्थित 500 करोड़ रुपये की एपी फैनी कंपाउंड की जमीन को कब्जाने की विवेचना पहले से गठित एसआईटी को सौंप दी गई है। पहली एफआईआर के प्रकरण की जांच के लिए एसीपी कर्नलगंज की अगुवाई में एसआईटी बनी थी। लेकिन अब इस एसआईटी की कमान डीसीपी सेंट्रल को दी गई है। वहीं पहली एफआईआर में अभी तक गिरफ्त से बाहर पांचों आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों और संभावित ठिकानों में टीमों ने दबिश दी लेकिन कोई मौके पर नहीं मिल सका। 
  
रामपुरम श्यामनगर पूर्वी निवासी अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने तलाक महल बेकनगंज निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम बिरयानी, सिविल लाइंस रेल पटरी कर्नलगंज निवासी मोहम्मद रईस, गंगानगर यशोदा नगर नौबस्ता निवासी अर्पित मिश्रा, अनिल कुमार, दीपक कुमार, दुर्योधन प्रसाद, अनिल साइलस और तलाक महल निवासी मोहम्मद रफीक के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धीरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह एलडीटीए कंपनी के अधिकृत की चुन्नीगंज स्थित संपत्ति एपी फैनी कंपाउंड से जुड़े सभी मुकदमो की पैरोकारी कर रहे हैं। 

सलीम बिरयानी और उसके गैंग पर इंडियन चर्च ट्रस्टीज के नाम से मिलता-जुलता फर्जी पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से ट्रस्ट बनाकर करीब 500 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगा था। उनका कहना था कि दीपक कुमार और दुर्योधन प्रसाद फर्जी तरीके से ट्रस्ट के पदाधिकारी बने और कंपाउंड की जमीन मात्र 100 रुपये के स्टांप पर अनिल कुमार के ट्रस्ट द चर्च आफ इंडिया, ट्रस्ट एसोसिएशन को ट्रांसफर कर दी। 

आरोप लगाया कि क्रिश्चियन न होने के बावजूद फर्जी ट्रस्टी बन अर्पित मिश्रा ने मोहम्मद सलीम व श्रेयस सचान समेत कई लोगों को कंपाउंड की काफी जमीन बेचकर करोड़ रुपये कमाए। आरोप लगाया कि पिछले साल नौ दिसंबर को वह अपोलो हॉस्पिटल के पास जा रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद रईस तथा सलीम बिरयानी ने उन्हें रोककर चार-पांच साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। आरोप लगाया कि उनसे 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इससे पहले यह लोग धमकाकर 10 लाख रुपये वसूल चुके हैं। 

रुपये न देने पर उन्हें व उनके परिवार को मारकर दफन करने की धमकी दी। इस घटना में आरोपी सलीम बिरयानी, मो. रईस और अर्पित मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एपी फैनी प्रकरण की जांच के लिए पहले से गठित एसआईटी ही सलीम व उसके साथियों पर दर्ज केस की विवेचना सौंपी गई है। टीम ने केस से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे लेकर विवेचना शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त से बाहर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिशें दे रही हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीक्ष दीक्षित के साथी पर ईनाम घोषित, पीएफ घोटाले का है गंभीर आरोप, अब होगी यह कार्रवाई

 

संबंधित समाचार