लखीमपुर खीरी: पलक झपकते ही गायब करते देते थे बाइक...ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से शहर से चोरी की गई दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
 
शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि एलआरपी चौकी इंचार्ज पशुपति नाथ तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर छाउछ स्थित गैस प्लांट के पास से दीपक मौर्य निवासी गांव बाछेपारा थाना नीमगांव और साजन कुमार निवासी अल्लीपुर वनडिया थाना इमलिया जनपद सीतापुर हाल निवासी छाऊछ को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य चोरी की बाइक बरामद की है। शहर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार दीपक मौर्य शातिर बाइक चोर है। उसके खिलाफ थाना नीमगांव, गोला, कोतवाली सदर में चार मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: विरोध के बाद गन्ना सेंटर बंद...ओवरलोड ट्रॉली से दबकर गई थी तीन मासूमों की जान

संबंधित समाचार