लखीमपुर खीरी: विरोध के बाद गन्ना सेंटर बंद...ओवरलोड ट्रॉली से दबकर गई थी तीन मासूमों की जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सेंटर बंद होने की घोषणा के बाद समाप्त किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गन्ना भरे ट्रक के पलटने से उसके नीचे दबकर तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर देवीपुरवा गन्ना सेंटर को बंद कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ गए। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद चीनी मिल प्रशासन ने सेंटर बंद कर दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।
 
गन्ना क्रय केंद्र देवीपुर से गन्ना भरकर गोविंद शुगर मिल ऐरा जा रहा ट्रक गांव टेगनहां में सोमवार की शाम पलट गया था। हादसे में उसके नीचे दबकर सड़क किनारे खेल रहे तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे भारी संख्या में ग्रामीणों ने देवीपुरवा गन्ना सेंटर बंद कराने और गांव से गन्ना भरे ट्रक न गुजरने देने की मांग को लेकर टेगनहां गांव की सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल, सीओ प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा, खमरिया प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़ गए। इस पर सीओ प्रीतम पाल सिंह और एसडीएम राजेश कुमार ने चीनी मिल ऐरा के यूनिट हेड आलोक सक्सेना से देवीपुरवा गन्ना सेंटर बंद कराने के लिए कहा। जिस पर यूनिट हेड ने ग्रामीणों की मांगे मान कर सेंटर बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
 
जोहर नमाज के बाद दफन किए तीनों शव 
गांव टेगनहां में हुए हादसे में आयसा (7) पुत्री हुसैन निवासी चितलहा थाना मोतीपुर जिला बहराइच, रूहान (4) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी टेगनहां और मेहनूर (4) पुत्री आरिफ निवासी महाराज नगर की मौत हो गई थी। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात ही गांव पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा ने परिजनों को ढाढस बंधाया। बच्चों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। सुबह मृतक आयसा पुत्री हुसैन निवासी चितलहा बहराइच और मेहनूर पुत्री आरिफ निवासी महराज नगर धौरहरा के शव उनके परिजन अपने अपने घर ले गए। जोहर की नमाज के बाद रूहान, आयसा, मेहनूर के शव अलग अलग सुपुर्दे खाक किए गए। इस दौरान टेगनहां और महराज नगर में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

जानिए क्या बोले एसडीएम
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण गन्ना सेंटर बंद करने की मांग कर रहे थे। इस पर चीनी मिल ऐरा के यूनिट हेड आलोक सक्सेना से वार्ता कर देवीपुरवा गन्ना सेंटर बंद कराने के लिए कहा था। जिस पर यूनिट हेड ने गन्ना सेंटर बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शौचालय से बाहर निकली महिला को युवक ने दबोचा, दुष्कर्म की कोशिश...FIR

संबंधित समाचार