शाहजहांपुर: पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वाले होल सेलर की तलाश में 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पुलिस टीमें रखे हुए नजर, सदर क्षेत्र में है अधिक दुकानें 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चाइनीज मांझे से एक सिपाही की मौत के मामले में एसओजी और पुलिस टीमें चाइनीज मांझा बेचने वाले होल सेलर की तलाश में लगी हैं। इधर मकर संक्रति पर पतंग उड़ाने वाले और पतंग की दुकानों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए थे। जबकि सदर बाजार थाना क्षेत्र में अधिक चाइनीज मांझा बेचने वाले है और एक भी नहीं पकड़ा गया है।
 
बता दे कि अमरोहा जिले का सिपाही शाहरुख हसन दो दिन पूर्व पुलिस लाइन से मेडिकल कालेज दोपहर को डियूटी पर बाइक से जा रहा था। अजीजगंज रोड पर दुर्गा राइस मिल के सामने चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया था। किसी चाइनीज मांझा खींचा तो उसकी सांस की नली समेत गर्दन कट गयी। घायल सिपाही को मेडिकल कालेज ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि चाइनीज मांझा सदर बाजार और चौक कोतवाली क्षेत्र में अधिक पंतग की दुकान में बिकता है। अधिकारियों के निर्देश पर चाइनीज बेचने के वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। चौक कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों केा चाइनीज मांझा समेत गिरफ्तार किया। लेकिन सदर बाजार पुलिस अपने क्षेत्र में एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ पायी। मकर संक्राति पर एसओजी और पुलिस टीमें मोहल्लो में घूम रही थी कि कोई दुकानदार चाइनीज मांझा तो नहीं बेच रहा है। साथ ही पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखे हुए थे। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने वाले होल सेलर की तलाश की जा रही है और शीघ्र पकड़ा जाएगा।

संबंधित समाचार