कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बादशाहीनाका थानाक्षेत्र में दंबगों ने सब्जी बेचने वाली महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर गालीगलौज की। बीच बचाव कर रही पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और रैन बसेरा में जबरदस्ती ले जाकर अश्लीलता की। पीड़िता ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

बादशाहीनाका निवासिनी महिला सब्जी बेचती है। आरोप है, कि सब्जी मंडी में बने रैन बसेरा के अंदर गैर कानूनी तरीके से बॉबी व इनके पुत्र लडडू, हर्षित, गोटर, काका, कृष्णा रह रहे हैं। पीड़िता के अनुसार 11 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 12.30 बजे जब उसके पति सब्जी मंडी से अपनी मोटर साइकिल निकल रहा था तभी रोड पर खड़े उन लोगों से किनारे हटने के लिए कहा। 

जिस पर बॉबी समेत बच्चों के साथ इकट्ठी होकर उन पर टूट पड़े। पति को बचाने में वह बीच में आई तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसे जबरन घसीटकर रैन बसेरा के अंदर लेकर अश्लीलता करने लगे। परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में बादशाहीनाका थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर बॉबी, लड्डू, हर्षित, गोटर, काका, कृष्णा के खिलाफ दंगे की धारा समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...

संबंधित समाचार