बहराइच: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, सात घायल...पांच की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के मटेरा और पयागपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। जिसमें बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसों में सात लोग घायल हो गए हैं। इनमें पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बहराइच के शंकरपुर चौराहे से बुधवार रात 9.20 बजे कार सवार लोगों को मटेरा बाजार की तरफ लेकर आ रही थी। मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मोड़ के पास रेलवे फाटक के बगल स्थित रेलवे पटरी के गाटर से टकराकर कार पलट गई। जिसमें कार सवार आठ लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। यहां पर रात 10.30 बजे के आसपास कार सवार फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के मजरा एकघरवा निवासी मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा (80) सत्य नारायन की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर

वहीं, पयागपुर थाना क्षेत्र के कलुई गांव निवासी बुधराम (50) पुत्र उजागर साइकिल से सेमरियांवा डेयरी पर बुधवार शाम को दूध देने आए थे। डेयरी पर दूध देकर बुधराम साइकिल से पैदल चलने लगे। रात में चौराहे के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। जिससे इनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: CHC के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों में लगी आग, तीन जलकर हुए राख 

संबंधित समाचार