लखीमपुर खीरी: महिला की मौत के बाद काटा हंगामा...ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर के सिसैया चौराहा निवासी एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से शांत कराया। पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
श्रावस्ती जिले के गांव इकौना निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन प्रीती की शादी करीब एक साल पहले थाना ईसानगर के सिसैया चौराहा निवासी सूरज पुत्र दयाशंकर सोनी के साथ की थी। बहन के ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर पति अवधेश, ससुर और सास सुनीता और आकाश प्रीती को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसकी बहन गर्भवती थी और वह प्रसव पीड़ा से परेशान थी। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पति व अन्य आरोपी ससुरालीजनों ने उसका उपचार नहीं कराया। इससे उसकी बहन की गुरुवार को शाम चार बजे मौत हो गई। मौत की खबर आसपास के लोगों ने दी। सूचना पाकर मायके के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
