Kanpur IIT की मदद से कुप्पम बनेगा नेट जीरो निर्वाचन क्षेत्र: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का है निर्वाचन क्षेत्र...विकास प्राधिकरण में हुआ समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण (केडा) के साथ समझौता किया है। इसके तहत आईआईटी देश में पहले नेट जीरो क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। कुप्पम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का निर्वाचन क्षेत्र है। 

समझौते के तहत दोनों संस्थान यहां नेट जीरो उत्सर्जन,नेट जीरो जल और नेट जीरो अपशिष्ट करके पर्यावरण संतुलन स्थापित करेंगे। समझौता ज्ञापन पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स आईआईटी कानपुर के प्रो. प्रतीक सेन और कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना निदेशक विकास मरमत ने हस्ताक्षर किए। 

समझौते के तहत आईआईटी कानपुर ‘केडा’ के लिए प्रौद्योगिकी और नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगा। इस पहल की अगुआई आईआईटी में कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी द्वारा की जाएगी, जिसमें डॉ. राजीव जिंदल और डॉ. मनोज के. तिवारी प्रमुख अन्वेषक के रूप में काम करेंगे।

कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी के डीन प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि आईआईटी और कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण के बीच यह साझेदारी देश में सस्टेनेबिलिटी को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण होगी। परियोजना में कुप्पम में आईआईटी टीम स्थानीय प्रशासन, स्कूलों और कॉलेजों के साथ मिलकर शिक्षा में सस्टेनेबिलिटी के सिद्धांतों को एकीकृत करने के लिए काम करेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में घूस लेने के मामले में एडीओ कोऑपरेटिव निलंबित: सचिव से घूस लेते Video हुआ था वायरल, पढ़िए पूरी खबर...

संबंधित समाचार