आगामी वनडे श्रृंखला से पहले सफेद गेंद के क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं रोहित शर्मा, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सफेद गेंद के प्रारूप में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DE6zUBeB75R/

मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है । इससे पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलनी है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे। 

ये भी पढ़ें : करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए पांच शतक, बोले-भारत के लिए खेलने का सपना अभी भी पल रहा

संबंधित समाचार