बहराइच : श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल में सल्फर का केन खोलते समय हादसा, संविदाकर्मी झुलसा
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा में तैनात संविदा कर्मचारी सल्फर का केन खोलते समय झुलस गया। गंभीर हालत में संविदा कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी कृपा राम यादव (64) पुत्र बच्चू श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल से सेवानिवृत्त होने के बाद संविदा पर हेड फीटर के पद पर तैनात है। शुक्रवार को चीनी मिल में सल्फर का केन खोलते समय आग लगने से वह झुलस गए। अन्य कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक इलाज के बाद सेहत में सुधार है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में डबल मर्डर : मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, घर में मिले शव, पुलिस जांच में जुटी
