हल्द्वानी शहर से दो नाबालिग छात्राएं लापता

अमृत विचार, हल्द्वानी। शहर से दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। छात्राओं के परिजनों ने दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पहली घटना काठगोदाम और दूसरी हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पहले मामले में 14 वर्षीय छात्रा निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम 15 जनवरी की शाम से लापता है। परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में आरोपी भी नाबालिग है। दूसरे मामले में हल्द्वानी गली नंबर 11 निवासी एक भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पड़ोस में रहने वाला एक दिलीप नाम का किराएदार उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। दोनों मामलों में परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर नाबालिग छात्राओं को शीघ्र खोजने की मांग की है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में तफ्तीश चल रही है।