सीतापुर: कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता को मिली सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की है।

पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2018 में तत्कालीन विधायक राकेश राठौर (वर्तमान में कांग्रेस सांसद) ने उन्हें पहले एक संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया। आरोप है कि मार्च वर्ष 2020 में उसे राकेश राठौर ने घर बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद से उसके साथ शारीरिक शोषण किया जाने लगा। जब उसने विरोध किया तो कहा कि वो अपनी पत्नी को तलाक देकर पीड़िता के साथ शादी कर लेंगे। 24 अगस्त 2024 को सांसद बनने के बाद फिर राकेश राठौर ने अपने घर पर बुलाकर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिये। जिसके बाद से पूरे परिवार को धमकी मिल रही है। 

वहीं, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि 15 जनवरी को पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देते हुए कॉल रिकार्डिंग और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, जिसमें उसने सीतापुर सांसद राकेश राठौर पर जबरन दुष्कर्म कर उत्पीड़ित किये जाने का आरोप लगाया। साक्ष्यों की जांच के बाद कोतवाली नगर में वीएनएस की धारा 64, 351(3), 127(2) के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में पीड़िता के न्यायालय में बयान भी दर्ज कराए गए है, पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें- लखनऊः 147 बसों के चलने से सुगम होगी परिवहन व्यवस्था, 10 हजार हुआ परमिट नवीनीकरण शुल्क

संबंधित समाचार