Kanpur: राशनकार्ड ई-केवाईसी में आ रही दिक्कत, बुजुर्गों और बच्चों के फिंगर नहीं हो पा रहे स्कैन...विभाग ने उठाया ये कदम
कानपुर, अमृत विचार। राशनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए की जा रही ई-केवाईसी में बुजुर्गों और बच्चों के फिंगर स्कैन नहीं हो पा रहे हैं। पोस मशीन में फिंगर स्वीकार नहीं होने से राशन कार्ड में उनकी यूनिट जुड़ने पर खतरा बना हुआ है। विभाग इसकी रिपोर्ट शासन को भेज रहा है।
जिले में 7 लाख 95 हजार 555 परिवार के पास राशन कार्ड हैं। जिसके जरिए सरकार 30 लाख 63 हजार 723 यूनिट (व्यक्ति) को राशन वितरित करती है। ई-केवाईसी के जरिए सत्यापन का काम चल रहा है। जिसके जरिए अपात्रों को इस राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा। 21 लाख 64 हजार 624 का यानि 70 फीसदी से ज्यादा का ई-केवाईसी हो गया है।
लेकिन, जो 30 फीसदी रह गए हैं, उसमें अधिकांश 5 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्ग के अलावा वे लोग हैं जो श्रमिक हैं और खेतों, ईंट भट्टों व ढुलाई जैसे काम को करते हैं। उनकी उंगलियों व अंगूठे के निशान हल्के होने की वजह से उनके फिंगर प्रिंट पोस (पीओएस) मशीन स्वीकार नहीं कर रही है। यही वजह बच्चों को लेकर बनी हुई है। इस वजह से उनकी ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। ई-केवाईसी नहीं होने पर उनका राशन भी रुक सकता है।
ज्यादातर जगहों पर इस प्रकार की समस्या आ रही है। इसके लिए हल निकाला जा रहा है। किसी भी बुजुर्ग, श्रमिक या बच्चे का यूनिट कम नहीं होगा, शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस स्थिति में भी पात्र को राशन दिया जाएगा।- राकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी
