उन्नाव में STF व अचलगंज पुलिस ने 30 लाख की चरस के साथ दो को किया गिरफ्तार: पहले भी जेल जा चुके आरोपी
अचलगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
उन्नाव, अमृत विचार। एसटीएफ लखनऊ ने अचलगंज पुलिस के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जामातलाशी में उनके पास से करीब 30 लाख की 6 किलो 77 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
बता दें कि एसटीएफ लखनऊ की टीम को अचलगंज क्षेत्र में चरस की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम के सदस्यों ने अचलगंज थाना पुलिस को साथ में लेकर रेलवे स्टेशन अचलगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें टीम ने दो अन्तर्राजीय तस्करों को दबोच लिया।
पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम इसरार उर्फ गुड्डू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मुंशीपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर (हाल पता शाहीनगर कर्बला के पीछे शुक्लागंज कोतवाली गंगाघाट) उन्नाव और गणपत पुत्र दर्शन यादव निवासी ग्राम बाजार भवानीपुर थाना नकर देही जिला मोतीहारी बिहार प्रांत बताया। उनके पास से पुलिस ने 6 किलो 77 ग्राम चरस व दो मोबाइल फोन बरामद किये। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है। इस संबंध में अचलगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर पूर्व में भी मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों के चलते जेल जा चुके हैं। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ से दरोगा पवन कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रमाशंकर चौधरी, राघवेन्द्र तिवारी, सूरज कुमार, आरक्षी सुधीर कुमार व अचलगंज थाना पुलिस टीम में दरोगा लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, सिपाही प्रवीण चौरसिया, अमरजीत सिंह व ओमनारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
