हल्दूचौड़ में हिस्ट्रीशीटर ने तोड़े ताले, बनभूलपुरा में गल्ला ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : हल्दूदौड़ में  हिस्ट्रीशीटर पिद्दा ने दो दुकानों के ताले तोड़कर नगदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दुकान छोड़ नमाज पढ़ने गए दुकानदार की दुकान से चोरों ने गल्ला पार कर दिया। तीनों चोरियों के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पिद्दा समेत अन्य दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।  


चौधरी कालोनी गौजाजाली बनभूलपुरा निवासी अनवार हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन की घर में किराने की दुकान है। बीती 17 नवंबर की दोपहर वह अपनी पत्नी और बच्चों को दुकान में बैठाकर जुमे की नमाज पढ़ने चला गया। कुछ देर बाद पत्नी बच्चों को कपड़े पहनाने के लिए घर के अंदर चली गई। इसी बीच जुबैर और मलिक उर्फ चेटा दुकान में घुसे और गल्ला चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर जुबैर निवासी सफदर का बगीचा बनभूलपुरा और शाहरुख उर्फ चेटा मलिक निवासी दुर्गा मंदिर इंद्रानगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 22 सौ रुपये बरामद हुए हैं। 


वहीं दूसरे मामले में बीती 16 जनवरी की रात हल्दूचौड़ में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर 46 सौ रुपये, दर्द निवारक इंजेक्शन आदि चोरी कर लिए। इस मामले में डीना डी क्लास लालकुआं निवासी त्रिलोचन पाठक पुत्र पीताम्बर दत्त पाठक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और जयपुर बीसा के जंगल में बने मंदिर के पास से हिस्ट्रीशीटर प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी डीना डी क्लास हल्दूचौड़ लालकुआं को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया कर लिया गया। पिद्दा लालकुआं का हिस्ट्रीशीटर है, जो कि लंबे समय से लापता था।


नहीं पकड़े गए बीच बाजार चोरी करने वाले
हल्द्वानी : बनभूलपुरा और लालकुआं पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही चोरों को मय माल  गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हल्द्वानी कोतवाली पुलिस बीच बाजार चोरी करने वालों को पकड़ नहीं पाई। बता दें कि बीती 5 जनवरी को चोरों ने मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के सदर बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़कर करीब पौने तीन लाख का माल चोरी किया था। घटना देर रात हुई और उस वक्त पुलिस घटना स्थल से कुछ ही दूर पर मौजूद थी, लेकिन आज न तो चोरों को पकड़ पाई न ही उनकी शिनाख्त कर सकी।  

 

संबंधित समाचार