सील होंगे राजधानी के 86 भवन, नगर निगम चलाएगा कुर्की और वसूली अभियान
लखनऊ, अमृत विचार: शहर के लगभग तीन लाख भवन स्वामियों ने अभी तक गृहकर जमा नहीं किया है। वसूली के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। इसके तहत जोन वार विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद गृहकर जमा न करने वालों की कुर्की कराई जाएगी। 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के भवन भी सील किए जाएंगे।
वर्ष समाप्त होने में ढाई महीने से भी कम बचे हैं। 7 लाख से अधिक भवन स्वामियों में से लगभग तीन लाख ने गृहकर जमा नहीं किया है। 86,000 व्यावसायिक भवनों में से लगभग 55,000 ने ही हाउस टैक्स जमा किया है। नगर निगम जल्द ही इन बकायेदारों को नोटिस जारी कर सीलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। 31 मार्च से पहले गृहकर जमा न करने वाले भवन स्वामियों से 12 प्रतिशत ब्याज भी लगाया जाएगा।
एक करोड़ से ज्यादा के 81 बकायेदार
गृहकर के 81 बड़े बकायेदारों पर ही एक करोड़ से अधिक बकाया है। इसके अलावा 50 लाख रुपये से अधिक के 139 बकायेदार हैं। 50 हजार से अधिक धनराशि के 26300 भवन स्वामी हैं।
असुविधा से बचने के लिए समय पर जमा कर दें गृहकर
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को टैक्स की वसूली को लेकर हुई बैठक में गृहकर के बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए बकाया गृहकर जमा कर दें। घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा है। इसके लिए नगर निगम कि वेबसाइट पर जाकर भी भुगतान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेः 'मेरी अब मृत्यु हो चुकी है...', लोगों ने छोड़ा मोह माया का साथ, हजारों ने किया नागा साधु बनने के लिए आवेदन
