Kanpur Dehat में डंपर ने कार सवारों को मारी टक्कर: एक की मौत, सात लोग गंभीर, शादी समारोह से घर लौट रहे थे सभी पीड़ित

कानपुर देहात, अमृत विचार। डींग गांव के समीप गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक चालक ने शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार आठ लोग घायल हो गए। सभी को पीएचसी देवीपुर में भर्ती कराया गया। दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां ईएमओ ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि उसके परिवार के लोग एक शादी समारोह से वापस लौट कर घर आ रहे थे। तभी वह डींग गांव के समीप कार रोककर ओम सिंह (50) निवासी जगदीशपुर शौच क्रिया के लिए नीचे उतरे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ओम सिंह व कार में बैठे परिवार के गुड्डू (38), परी (3), सतीश (40), ललिता (35), लोकपाल (30), रीता (35) व युगराज (35) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए पीएचसी देवीपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं हालत नाजुक होने के चलते ओम सिंह व परी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने ओम सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में डंपर और कार की भिड़ंत: खड्ड में गिरे दोनों वाहन नौ लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती