मुरादाबाद : दो महीन के लिए बंद किया जाएगा रामगंगा कटघर पुल, बनेंगे अस्थायी बस अड्डे...रामपुर-बरेली के यात्रियों को होगी दिक्कत
आजाद नगर चौराहा व रामपुर दोराहा पर बनेंगे अस्थायी बस अड्डे, 82 लाख 69 हजार की लागत बदले जाएंगे बेयरिंग
मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर रोड पर रामगंगा पुल के बेयरिंग बदलने का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर किया जाएगा। विभाग नौ दिन बाद अपना कार्य शुरू करेगा। जिसके चलते यातायात दो माह के लिए बंद किया जाएगा। यह पुल यूपी को उत्तराखंड से जोड़ने में अहम भूमिका रखता है। जिससे कार्य के दौरान अब पुलिस और परिवहन विभाग अस्थायी बस अड्डे बनाने की तैयारी कर रहा हैं। पुल की मरम्मत के दौरान बड़े छोटे वाहनों के रूट डायवर्जन के साथ आसपास के सैकड़ों गांव के रहने ग्रामीणों के लिए बाइक व पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
रामगंगा कटघर पुल का बेयरिंग 8 महीने पहले टूट गए थे। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने मुम्बई तक की एजेंसी से बेयरिंग बदलवाने के लिए सर्वे कराया था। उस समय एजेंसी के सर्वे के रिपोर्ट पर आने वाले खर्चे के चलते विभाग की बेयरिंग बदलने की बात नहीं बनी। जिसके बाद पुल निर्माण का जिम्मा सिंचाई विभाग को दिया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद सिंचाई विभाग ने पुल के बेयरिंग बदलने से हाथ खड़े कर दिए थे। लोक निर्माण विभाग ने इसका 82 लाख 69 हजार रुपये का टेंडर पास कर दिया है। जिसमें अब नौ दिन बाद रामगंगा कटघर पुल के बेयरिंग बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दो महीने तक पुल से बाइक, छोटे बड़े वाहन से लेकर पैदल का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। इससे सबसे अधिक परेशानी रामपुर-बरेली व काशीपुर से आने वाले यात्रियों को होगी। इसके लिए रोडवेज और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के बीच रोडवेज बसों को रूट डायवर्जन के साथ बसों के लिए अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए बातचीत चल रही है।
अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि पुल से वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं है। पुल के मरम्मत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी ने चार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में तय किया कि सेतु निगम पंडित नगला बाईपास पर सर्विस रोड बनाएगा। सर्विस रोड बनाने के लिए सेतु निगम को नौ दिन का समय दिया गया है।10वें दिन पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा और पुल मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। वहीं परिवहन विभाग से बातचीत कर पुलिस विभाग अस्थायी बस अड्डे रामपुर रोड पर प्रेम वंडरलैंड पुल के नीचे बनाएगा।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार के अनुसार रामगंगा कटघर पुल से दो माह के लिए यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान बाइक चालकों को या पैदल निकलने की भी अनुमति नहीं मिलेगी। आजाद नगर चौराहा और रामपुर दोराहा पर अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे। पुल की मरम्मत शुरू होते ही रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा।
रोडवेज की आरएम ममता रानी ने बताया कि रामपुर रोड स्थित रामगंगा पर बने पुल से आवाजाही बंद होने के बाद रामपुर और काशीपुर रोड पर जाने वाली बसों का किराए भी बढ़ जाएगा। ऐसे में बसों का सफर लंबा हो जाएगा। यात्री भी काफी घूम कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेंगे। संभल रोड से काशीपुर जाने के लिए रास्ता बदलना होगा। शहर से रामपुर जाने के लिए आरटीओ रोड से होकर गुजरना होगा या फिर दिल्ली रोड से बाईपास होकर रामपुर जाना होगा।
इस पुल से लगभग 44 हजार वाहन गुजरते हैं रोज रामपुर रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से यह एक है। इस रोड पर पड़ने वाले रामगंगा पुल से प्रतिदिन 44 हजार वाहन गुजरते हैं। एक साल पहले एक निजी एजेंसी ने इस रोड पर वाहनों के दबाव का आकलन किया था। बताया था कि इस रोड को फोरलेन किया जाना चाहिए। इस रोड पर रामपुर-बरेली और काशीपुर से आने वाले वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अधिशासी अभियंता ने रोड के दबाव को देखते हुए रामपुर रोड पर फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आरटीओ कार्यालय के पीछे महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए तंबुओं का शहर
