Digital Warrior Campaign : साइबर अपराध और फेक न्यूज की बताई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी पुलिस ने साइबर अपराध और फेक न्यूज से निपटने के लिए एक अनूठी पहल की है। रामनगर थाना पुलिस टीम ने सोमवार को यूनियन इंटर कॉलेज में 'डिजिटल वॉरियर' अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साइबर अपराध और फेक न्यूज के खिलाफ तैयार करना है।

पुलिस ने कॉलेज के छात्रों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को 'डिजिटल वॉरियर' के रूप में तैयार करने की पहल की। इस दौरान छात्रों को साइबर अपराध और फेक न्यूज की पहचान करने और उन्हें रिपोर्ट करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विशेष जोर सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर दिया गया।

छात्रों को न केवल खुद जागरूक रहने, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों को भी साइबर अपराध और फेक न्यूज के खतरों से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Gonda News : वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच परिणय सूत्र में बंधे 477 जोड़े

संबंधित समाचार